बच्चों से शौचालय साफ़ कराने पर हंगामा

झरिया : नया प्राथमिक विद्यालय सब्जी बगान चार नंबर में बुधवार को बच्चों से विद्यालय का शौचालय साफ कराये जाने पर अभिभावकों ने जमकर हंगामा किया. अभिभावकों ने आरोप लगाया कि विद्यालय का शौचालय यहां पढ़नेवाले बच्चों से ही साफ कराया जाता है.

बुधवार को भी बच्चों से शौचालय साफ कराया जा रहा था. बच्चों का भी कहना है कि विद्यालय के प्रधानाचार्य संजय प्रजापति हमलोगों से शौचालय की सफाई कराते आ रहे हैं.

सफाई के बाद हमलोग विद्यालय में ही स्नान कर लेते थे. अभी वे अन्य शिक्षकों के साथ हड़ताल पर हैं. बुधवार को नये शिक्षक आये. बावजूद हमलोगों ने शौचालय की सफाई की.

बच्चों का कहना है कि विद्यालय में एमडीएम के दौरान अंडा व फल ठीक से नहीं दिया जाता है. पीने के पानी की भी किल्लत है. पार्षद ने मामले को गंभीर बता झरिया के प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी से शिकायत की है

Web Title : FURORE OVER CHILDREN TO CLEAN TOILETS