तोपचांची में अधेड़ का शव बरामद

तोपचांची : मानटांड़ के समीप जीटी रोड के किनारे गुरुवार की शाम को तोपचांची पुलिस ने एक अधेड़ का शव बरामद किया.

मृतक की पहचान कामता गांव के डोमन साव के रूप हुई. मृतक बकरी व्यापारी था. गांव से बकरी खरीद कर बेचता था.

परिजनों ने पुलिस को बताया कि सुबह वह अपने घर से निकला था. देर शाम मानटांड़ के लोग जब सड़क पर टहल रहे थे तो उनकी नजर शव पर पड़ी. ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. फिलहाल मामला जांच का विषय बना हुआ 

Web Title : TOPCHANCHI FOUND DEAD IN THE MIDDLE