धनबाद जिला कांग्रेस पार्टी ने जलाया नीतीश कुमार का पुतला

धनबाद : धनबाद जिला कांग्रेस पार्टी की ओर से रणधीर वर्मा चौक पर नितीश कुमार का पुतला दहन किया गया. हाय हाय के नारे लगाते हुए कांग्रेसियो ने भाजपा के साथ बिहार में नीतीश के द्वारा नई सरकार बनाने की तीर्व भर्त्सना की.

जिला अध्यक्ष ने कहा कि यह एक सुनियोजित साजिश का नतीजा है. 3 घंटे के भीतर नितीश का इस्तीफा और फिर भाजपा का समर्थन बताता है कि नीतीश ने यह सब पावर के लिए किया है और बिहार लोकतंत्र की हत्या है.

नितीश सत्ता के लिए किसी से भी हाथ मिला सकते है. इसमें नरेंद्र मोदी का भी षड्यंत्र है. हलाकि उन्होंने यह भी कहा कि नीतीश के इस फैसले के बाद भी महा गठबंधन पर कही से कोई नकारात्मक प्रभाव नहीं पड़ेगा.

कहा की अखिलेश , ममता के व लालू यादव के साथ मिलकर कांग्रेस के नेतृत्व में 2019 में सरकार बनेगी.

 

Web Title : DHANBAD DISTRICT CONGRESS PARTY BURNT NITISH KUMA EFFIGY