गाँधी जयंती पर धनबाद में विविध कार्यक्रम

धनबाद : राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री के जयंती के अवसर पर धनबाद में जगह -जगह विविध कार्यक्रम आयोजित किया गया. गांधी सेवा सदन में आयोजित भजन कार्यक्रम में रघुपति राघव राजा राम जैसें भजन गाकर महापुरूषों को श्रद्धांजलि दी गई.

मौके पर सांसद पीएन सिंह , मेयर चंद्र शेखर अग्रवाल , डीसी एसएसपी सहित तमाम प्रशासनिक महकमा उपस्थित हुआ. भजन कार्यक्रम में भाग लेने से पूर्व सभी ने बापू और लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया.

पीएन सिंह ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के उच्च विचार के साथ आज देश आगे बढ़ रहा है वही लालबहादुर शास्त्री की ईमानदारी और उनकी सोच नें हमारे देश को बहुत कुछ दिया. पाकिस्तान के साथ युद्ध के समय उन्होने भारतीय सैनिको के हौसले को बढाया. ऐसे महापुरूषो के बताये मार्गदर्शनो पर चलकर देश आगे भी तरक्की तरक्की करेगा.

Web Title : DHANBAD DIVERSE PROGRAM ON GANDHI JAYANTI