स्वच्छता पखवाड़ा के तहत राजकमल में विविध कार्यक्रम सम्पन्न

धनबाद : स्वच्छ भारत मिशन के स्वच्छता पखवाड़ा के तहत अशोक नगर, धनबाद स्थित राजकमल सरस्वती विद्या मन्दिर में विविध कार्यक्रम सम्पन्न हुए. धनबाद नगर निगम द्वारा स्वच्छता के प्रति जागरूकता अभियान के तहत कार्यक्रम किया गया.

छात्राओं के बीच सम्पन्न हुई इस प्रतियोगिता में पत्र लेखन, पेन्टिंग, भाषण, चित्रांकन, आदि कार्यक्रम किये गए. कार्यक्रम का संयोजन शिक्षिका मधु सिन्हा ने किया. यह जानकारी विद्यालय के प्राचार्य राजेश कुमार सिंह ने दी.

कार्यक्रमों में पूजा, जूही, षालिनी, अंशिता, उपासना, अर्पिता, रोहिणी, रोशनी, अंजली, मुस्कान, अनुश्का, निधि, मानसी, रोषनी, अंकिता, संस्कृति, तनुश्री, कांची, सिमरन एवं श्रुति गुप्ता ने बढ़चढ़ कर भाग लिया. पेन्टिंग प्रतियोगिता में श्रुति कुमारी प्रथम, सिम्पल राज द्वितीय एवं रिया राज तृतीय स्थान प्राप्त किया.

Web Title : RAJKAMAL DIVERSE PROGRAM HELD UNDER SANITARY FORTNIGHT