आजसू छात्र संघ ने की प्रत्याशियों की घोषणा

धनबाद : छात्र संघ चुनाव को लेकर आजसू की छात्र विंग आजसू छात्र संघ ने जिला अध्यक्ष हिरालाल महतो की उपस्थिति में एक प्रेस वार्ता आयोजित कर पी. के. रॉय मेमोरियल कॉलेज की प्रत्याशि की नामों की घोषणा की. आजसू छात्र संघ ने की अध्यक्ष पद के लिए श्री नारायण साह उर्फ सोनू साह, सचिव के लिए विशाल महतो, उपाध्यक्ष के लिए - अजय रवानी, संयुक्त सचिव सुरेश मंडल को चुना गया.

इस अवसर पर आजसू पार्टी के महानगर अध्यक्ष -पप्पू सिंह ,आजसू पार्टी के वरिष्ठ नेता रातिलाल महतो, जीतू पासवान, संतोष पासवान, बुद्धिजीवी मंच के हारेंद्र पाण्डेय, अजय सर आजसू छात्र संघ के जिला सचिव समीर रवानी,बिश सूत्री सदस्य सौरव् महतो,वरिस्ट नेता जगरनाथ महतो, उपाध्यक्ष प्रमोद महतो, उपाध्यक्ष धनु महतो,आ र.एस .मोर कॉलेज अध्यक्ष मुकेश महतो, कतरास कॉलेज प्रभारी शंकर महतो उपस्थित थे.

साथ ही आजसू छात्र संघ पी.के. रॉय  कॉलेज कमिटी के सद्स्य बिट्टू ,आकाश, बलदेव महतो, जयदेव,सिवनी कुमारी,जोति ज्योति कुमारी, नीलम कुमारी, शम्भू गोप,मनोज गोप, विकाश, विवेक, रमेश, गौतम डीहवार, राजू बेसरा, सूरज, मानस चौबे गोलु ,रितेश, सुमित, राजीव कुमार आदि सैकड़ो छात्र मौजूद थे.

Web Title : AJSU STUDENT ASSOCIATION ANNOUNCED THE NOMINEES