आजसू छात्र संघ ने की प्रत्याशियों की घोषणा

सिंदरी : सिन्दरी विधानसभा अन्तर्गत स्वः विनोद बिहारी महतो स्मारक के समीप आजसू छात्र संघ द्वारा आगामी छात्र संघ चुनाव में बीबीएम कॉलेज बलियापुर के लिए प्रत्याशीयों की घोषणा की गयी.

जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में आजसू पार्टी धनबाद जिला अध्यक्ष श्री मंटू महतो उपस्थित हुए. प्रत्याशियों की घोषणा छात्र जिला अध्यक्ष हीरा लाल महतो ने की. अध्यक्ष पद के लिए-दिवाकर महतो, उपाध्यक्ष के लिए-नमीता कुमारी, सचिव के लिए रोहित कुम्भकार, सयुक्त सचिव के लिए कमलेश महतो की घोषना की गई.

चुनाव प्रभारी के रूप में दीपक महतो, फुलचांद महतो, करण महतो, पप्पू खान को प्रभार दिया गया, मौके पर छात्र संघ जिला सचिव समीर रवानी,छात्र संघ उपाध्यक्ष धनंजय महतो, वरिष्ठ नेता बलराम महतो, प्रखंड अध्यक्ष अशोक रजक, सचिव परमेश्वर महतो, बिस सूत्री सदस्य सुजीत वाउरी, वरिष्ठ नेता, अशोक महतो,वरिष्ठ नेता अजय, किसान प्रखंड अध्यक्ष वनमाली गोप, राकेश महतो, राणा सूत्रधार, कमल महतो एवं दर्जनों छात्र-छात्राएं मौजूद थे.

Web Title : AJSU STUDENT ASSOCIATION ANNOUNCED THE NOMINEES