अपराध समीक्षा बैठक में सुस्त थानेदारो पर बिफरे एसएसपी

धनबाद : एसएसपी मनोज रतन चोथे ने गुरुवार को जिले के थानेदारों के साथ अपराध समीक्षा बैठक की. एसएसपी कांडों के निष्पादन में सुस्ती पर थानेदार से नाराज होते हुए निर्देश दिया कि जो भी अनुसंधानक कांड के निष्पादन की गति को प्रभावित कर रहे हैं, उनका वेतन रोका जाएगा.

इसके अलावा उन्होंने सभी थानेदारों से 90 दिन का एक्शन प्लान मांगा है. निर्देश दिया है कि तीन दिनों के अंदर सभी थानेदार अपने क्षेत्र के अपराधियों के खिलाफ अपना-अपना एक्शन प्लान दें. अपराधी जेल के अंदर हो या बाहर सभी अपराधियों कोएक्शन प्लान में लाना है.

जेल के अंदर रहने वाले अपराधियों के खिलाफ सीसीए की कवायद शुरु करनी है और जेल के बाहर रहकर अपराध करने वालों को जिलाबदर करने पर काम करना है.

उन्होंने बताया कि बीते छह माह के दौरान वारंट व कुर्की निष्पादन की गति में तेजी आई है. वहीं एसएसपी ने गुरुवार को कार्यालय व धनबाद थाना परिसर में लगे एलइडी लाइट का भी उद्घाटन किया

Web Title : CRIME IN THE REVIEW MEETING LINGERING ANGER AT S