कुपोषण आंकड़ो में कमी के लिए 148 पोषण सखी बहाल

धनबाद : कुपोषण के आकड़ो में कमी लाने के उद्धेश्य से सरकार के द्वारा राज्य भर में पोषण सखी का चयन किया गया है. धनबाद ब्लाक में भी कुल 148 पोषण सखी बहाल कर दी गयी है.

बुधवार उन सभी को विधायक राज सिन्हा के हाथो नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया है. रोजगार के अवसर से जुड़ चुकी इन सभी पोषण सखी को गांव में जाकर कुपोषित बच्चों की देखभाल करना, उन्हे ईलाज हेतू स्वास्थ्य केन्द्र तक लेकर आना कुपोषित बच्चों की माताओ को प्रोटीन युक्त आहार लेने हेतू जागरूक करना आदि तरह के कार्य दिये जायेंगे.

इस संबंध में सीडीपीओ ने बताया कि चयनित पोषण सखियों को उनके कार्यो के लिए पहले ट्रेनिंग दि जायेगी और अबतक गोविन्दपुर , निरसा , अुण्डी आदि प्रखण्डो में ट्रेनिंग प्रोग्राम शुरू भी कर दिया गया है. विधायक राज सिन्हा ने बताया कि राज्य सरकार की यह पहल सरहाणीय है. रोजगार के अवसर प्राप्त होने के साथ -साथ कुपोषण को जड़ से खत्म करने की दिशा में भी पहल होगी. 

Web Title : THIS DATA LOSS MALNUTRITION NUTRITION SAKHI RESTORE