जल्द ही धनबाद भी बन जायेगा स्मार्ट सिटी : मेयर

धनबाद : मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल 25 व 26 जून को नगर विकास मंत्रालय द्वारा आयोजित दो दिवसीय सम्मेलन में भाग लेने दिल्ली जायेंगे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समक्ष धनबाद को स्मार्ट सिटी का प्रस्ताव रखेंगे.

दिल्ली में आयोजित दो दिवसीय सम्मेलन में देश भर के पांच सौ शहरों के मेयर व नगर आयुक्त भाग लेंगे.

सम्मेलन का उद्घाटन प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे.

मेयर ने बताया कि प्रथम चरण में स्मार्ट सिटी के लिए 20 शहरों का चयन किया गया है.

दूसरे चरण में 40 और शहरों को लिया जायेगा.

इसके बाद क्रमबद्ध शहरों को स्मार्ट सिटी मिशन में शामिल किया जायेगा.

एक और योजना हाउस फॉर ऑल 2022 पर भी चर्चा होगी.

2022 तक सभी के लिए अपना घर की योजना है.

इस अवसर पर निकाय से संबंधित अन्य योजनाओं की भी घोषणा की जायेगी.

दो दिवसीय सम्मेलन में डिप्टी नगर आयुक्त सिद्धार्थ शंकर चौधरी भी भाग लेंगे.

Web Title : DHANBAD WILL SOON BECOME A SMART CITY: MAYOR

Post Tags:

smart city