डिप्टी मेयर के समर्थन में धरना

धनबाद : डिप्टी मेयर एकलव्य सिंह के समर्थन में जनता मजदुर संघ (बच्चा गुट) आगे आया. रणधीर वर्मा चौक पर धरना देकर एकलव्य सिंह के उपर दर्ज झुठा मुकदमा वापस लेने, मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग की गई. जन शक्ति संघ, निगम में ठेका लेने वाले संवेदक, यूथ कांग्रेस आदि संगठनो ने धरना में अपना समर्थन दिया.

धरना का नेतृत्व कर रहे जनता मजदुर संघ के केन्द्रीय उपाध्यक्ष सुग्रेव सिंह ने कहा कि निगर निगम के अभियंता अरूण कुमार सिंह ने एक साजिश के तहत वर्तमान सरकार और उच्च पदेन अधिकारियों से मिलकर एकलव्य सिंह के उपर झुठा मुकदमा दर्ज कराया है, उन्हे मुकदमा वापस लेकर एकलव्य सिंह से माफी मांगनी चाहिए. हम अपनी मांग को लेकर रांची तक आन्दोलन करेंगे.

Web Title : DHARNA IN SUPPORT OF DEPUTY MAYOR