पारा शिक्षक संघ का महाधरना

धनबाद : सृजित पदों पर सीधे समायोजन एवं अन्य मांगो को लेकर झारखण्ड प्रदेश पारा शिक्षक संघ की ओर से रणधीर वर्मा चौक पर महाधरना दिया गया. धरना में रसोईया एवं बीआरपी सीआरपी भी शामिल हुए. संघ के प्रदेश अध्यक्ष संजय कुमार दूबे ने कहा कि सरकार ने पारा शिक्षकों के मानदेय में 10 प्रतिशत की बढ़ोतरी कर हमें छलने का काम किया है.

पारा शिक्षक अगर योग्य है तो उन्हे शिक्षक बनाने अन्य राज्यों की तुलना में समान वेतन दे समायोजन करे अन्यथा सरकार बर्खास्त करें. संघ अपनी मांग को लेकर अनवरत आन्दोलन पर बने रहेंगे जब तक मांगे पूर्णतः पुरी नही होती.

Web Title : DHARNA OF PARA TEACHERS ASSOCIATION