जागृति यात्रा रथ पहुंचा धनबाद

धनबाद : जागृति यात्रा रथ का धनबाद वासियों व सिख संगत सहित अन्य धर्मावलंबियों ने दिल खोलकर स्वागत किया. यात्रा रथ को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना से रवाना किया था. यात्रा रथ सड़क मार्ग से लाव लश्कर के साथ कोडरमा फुसरो बोकारो आदि क्षेत्रों का भ्रमण कर शनिवार को ढाई बजे धनबाद पहुंचा.

यहां पर पहले से सिख पंथ के अनुयायी व अन्य धर्म के लोग बड़ी संख्या में यात्रा रथ के स्वागत में खड़े थे. रथ के पहुंचते ही बोले सो निहाल, सत श्री अकाल के गगनभेदी जयकारों से पूरा वातावरण गूंज उठा. श्रद्धा एवं भक्तिमय भावना से लोगों ने इस जागृति यात्रा एवं इसके साथ चल रहे ऐतिहासिक महत्व के गुरु गोबिंद सिंह जी के शस्त्र एवं उनके चोला साहिब एवं उनके जोड़ा साहिब के भी सभी को दर्शन का सौभाग्य प्राप्त हुआ.

साथ ही ग्रंथ साहिब पर मत्था टेककर आशीर्वाद लिया. गुरुद्वारा कमिटी के सत्यपाल सिंह ने बताया की यह जागृति यात्र सरबंस दानी दशम गुरु गोबिंद सिंह जी के 350वें प्रकाशोत्सव के मौके पर उनके जन्म स्थान पटना से आरंभ होकर भ्रमण करते हुए उनके निर्वाण स्थान महाराष्ट्र के नांदेड हजूर साहिब तक जाएगी.

Web Title : JAGRITI YATRA RATH REACHED DHANBAD