जिला परिषद अध्यक्ष ने बुलाई आपात बैठक

धनबाद : बेकारबांध तालाब के सौन्दर्यकरण को लेकर बढ़ी विवाद के बाद जिला परिषद सभागार में अध्यक्ष रोबिन चंद्र गोराई की अध्यक्षता में आपात बैठक बुलाई गई.

बैठक में जिप उपाध्यक्ष सहित जिप सदस्य अशोक कुमार सिंह, दुर्गा सोरेन के अलावे कुल 14 जिप सदस्य उपस्थित थे. बैठक में सदस्यों के द्वारा एक स्वर से पिछले दिनों मारपीट की घटना की निंदा की गई , साथ ही बर्खास्त तीन लिपिकों की बर्खास्तगी वापस लेने की मांग को डीसी के समक्ष उठाने पर निर्णय हुआ.  

सदस्यों ने अपने-अपने तर्क में तालाब का स्वामित्व जिला परिषद के पास ही रहने पर जोर दिया ,साथ ही नगर निगम द्वारा जबरन संपत्ति हडपने करने का आरोप लगाते हुए निगम के विरुद्ध कमर कस लेने की बात कही गई.

बैठक में बोर्ड की अगली बैठक आगामी 24 अप्रैल को बुलाये जाने का निर्णय हुआ. बैठक के पश्चात् अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं सदस्य गण उपायुक्त कार्यालय पहुचे. उपायुक्त के समक्ष बर्खास्त लिपिकों को काम पर वापस लेने सहित अन्य मुद्दे पर बात की.

Web Title : DISTRICT COUNCIL PRESIDENT CONVENES EMERGENCY MEETING