जिला परिषद् सदस्य अनिश्चित कालीन धरना पर बैठे

धनबाद : डीजीएमएस और आउटसोर्सिंग कंपनी ओरियंटल के खिलाफ जिला परिषद् सदस्य सुभाष राय अनिश्चितकालीन धरना में बैठ गए है.

जिला परिषद् सदस्य का आरोप है की ओरियंटल कंपनी जो की गोविंदपुर संख्या 3 में है वो DGMS के द्वारा नियम कानून की धज्जियां उड़ा कर कार्य कर रही है. जब इसकी शिकायत डीजीएम्एस से की गई तो जाँच कराइ गयी सभी आरोप सही निकले. डीजीएमएस ने कंपनी को एक महीने का समय भी दिया लेकिन इसके बाद भी कंपनी अपनी गलतियों को नहीं सुधार रही है.

कंपनी गलत तरीके से हैवी ब्लास्टिंग कराती है जिसके कारण कई घर क्षतिग्रस्त हो गए है. जिला परिषद् सदस्य ने कहा की जब तक उनकी पन्द्र सूत्री मांगो को नहीं मान लिया जाता और कंपनी पर कार्रवाई नहीं होती आंदोलन जारी रहेगा 

 

Web Title : DISTRICT COUNCIL MEMBERS SAT ON INDEFINITE DHARNA