लाखों के मोबाइल चोरी

धनबाद : धनबाद के गोविंदपुर में एक बार फिर से अपराधियों का बोलबाला हो गया है. गोविंदपुर थाने से महज आधे किलोमीटर की दुरी पर बीती रात टुंडी रोड स्थित अंकित सुल्तानिया की मोबाइल दुकान को अपराधियों ने इलेक्ट्रिक कटर से शटर को काटकर लाखों रुपये मूल्य के मोबाइल पर हाथ साफ कर दिया और आराम से चलते बने.

घटना की सूचना अहले सुबह पुलिस को दी गयी जिसके बाद पुलिस पहुंची और जाँच में जुट गयी. दुकानदार अमन सुल्तानिया ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि 24 घंटे व्यस्त रहने वाली सड़क किनारे दुकान में अपराधी घटना को अंजाम देकर आसानी से फरार हो गए, ऐसे में पेट्रोलिंग व्यवस्था पर सवाल खड़ा होना लाजमी हैं.

 

Web Title : LAKHS OF MOBILE THEFT