बीएसएस कॉलेज में परीक्षा देने आई छात्राओं का पर्स और मोबाईल चोरी, मचा हंगामा

धनबाद : धनबाद के बीएसएस महिला कॉलेज में परीक्षा देने आई सात छात्राओ का पर्स और मोबाइल गायब होने पर जमकर हंगामा हुआ.

परीक्षा हॉल में बैठने से पहले सभी छात्राओं का पर्स और मोबाइल कैम्पस में जमा करा लिया गया था, लेकिन जब वे परीक्षा देकर लौटी तो उनका पर्स और मोबाईल गायब था.

अपना पर्स और मोबाइल गायब होने की सुचना जैसे ही सभी छात्राओं को हुआ वे भड़क गयी और जमकर हंगामा मचाया.

बताया जाता है कि जीएन कॉलेज की छात्राओं का पार्ट वन का सेंटर बीएस एस कॉलेज में पड़ा था और आज इंग्लिश का एग्जाम था. एग्जाम रुम में जाने से पहले छात्राओं ने अपना पर्स और मोबाइल कॉलेज केम्पस में जमा कर दिया था.

इस बात की जानकारी कॉलेज प्रबंधन को हुई तो आनन-फानन में खोज बिन शुरू की गयी, लेकिन इस विषय में कुछ नहीं पता चल पाने पर पीड़ित छात्राएं एसएसपी से मिलकर सारी घटना बताई

Web Title : GIRL STUDENTS PURSE AND MOBILE THEFT