मध्याह्न भोजन में बच्चों को मिला खराब अंडा

धनबाद/बरवाअड्डा. बच्चे अधिक से अधिक स्कुल आये इसके लिए सरकार बच्चों के लिए मध्याह्न भोजन की व्यवस्था करती है. बच्चो को गुणवत्ता वाला भोजन मिले सरकार इसके लिए करोड़ो रूपये खर्च कर रही है. लेकिन अपने थोड़े से फायदे के लिए स्कूलों में बच्चो की सेहत से खिलवाड़ किया जाता है.

ऐसा ही मामला गोविंदपुर प्रखंड के राजकीय मध्य विद्यालय उदयपुर में सामने आया है. जहां बच्चों की थाली में भोजन के साथ खराब अंडा परोस दिया गया. खराब अंडे का स्वाद चखते ही बच्चे आक्रोशित हो गए और हंगामा मचाने लगे. आक्रोशित बच्चो ने इसकी सुचना स्थानीय मुखिया को दी. मुखिया निर्मला देवी ने शिकायत पर फ़ौरन स्कुल पंहुची और प्राचार्य को बोलकर फल वितरण कराया.

मुखिया ने बताया की बच्चो की सेहत को देखते हुए पुरे गर्मी के सीजन में अंडे की जगह फल वितरण किया जाएगा. वही प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अशोक प्रसाद ने कहा कि स्कुल में ख़राब अंडा दिए जाने का मामला संज्ञान में आया है. मामले की जाँच की जाएगी

Web Title : EATING EGGS IN CHILDREN IN MIDDAY MEAL