डीएवी कोयलानगर में मना महात्मा हंसराज जी की जयंती

धनबाद : कोयला नगर स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल में गुरुवार को महात्मा हंसराज जी की जयंती मनाई गई. इस अवसर शिक्षकों एवं छात्रों ने महात्मा हंसराज के तस्वीर पर पुष्प अर्पित किया.

मौके पर स्कूल के प्राचार्य डॉ.केसी श्रीवास्तव, आरके सिंह, पीएन झा, कविता विकास, सुनील पटनायक, इंद्रनील मुखर्जी, वीरेंद्र कुमार, सचिन कुमार, अनिल कुमार, सीपी मिश्र एवं इंद्रनील मित्र मौजूद थे

Web Title : DAV CELEBRATES MAHATMA HANSRAJ JI CELEBRATION IN KOYALANAGAR