जिला परिषद ने मांगी आवास आवंटन की अनुमति

धनबाद : हाईकोर्ट के आदेश पर वर्ष 2011 में सील किए गए जिला परिषद के भवन अब जर्जर हो चुके हैं. जिला परिषद ने अब उनकी मरम्मत कराकर आवंटित करने की इजाजत लेने के लिए हाईकोर्ट में आवेदन किया है. जिप ने कोर्ट को बताया है कि वर्ष 2011 में आदेश दिया गया था कि अवैध कब्जे वाले आवासों को सील किया जाए. जानकारी के अभाव में उस समय किराए पर दिए गए कई आवास भी खाली कराकर सील कर दिए गए थे.

Web Title : DISTRICT COUNCIL SUBMITTED APPLICATION FOR HOUSE ALLOCATMENT PERMISSION