श्याम भक्त मण्डली ने निकाली निशान शोभा यात्रा

धनबाद : श्याम भक्त किर्तन मण्डल की ओर से श्याम सलोनो महोत्सव के तहत गोविन्दपुर उपर बाजार स्थित श्याम मंदिर से कार्यक्रम के अंतिम दिन भव्य शोभा यात्रा निकाली गई. इस यात्रा में शामिल भक्त झरिया श्याम मंदिर तक की यात्रा पुरी की. शोभा यात्रा में महिलाएं पुरूष व बच्चे बड़ी संख्या में शामिल हुए. कुल 321 निशान, यात्रा मे सम्मिलित हुआ.



यात्रा में श्याम प्रभु की सुंदर झांकी निकाली गई. शोभा यात्रा गोविन्दपुर से चलकर सराईढेला कोर्ट रोड, नया बाजार बैंक मोड़ धनसार धोवाटांड बस्ताकोला होकर झरिया श्याम मंदिर पहुचीं जहां सभी 321 निशान श्याम मंदिर में अर्पित कर दी गई, इसके बाद भक्तो के बीच प्रासद वितरण से कार्यक्रम का समापन हुआ. आयोजको ने बताया कि पिछले 28 वर्षो से इस तरह का कार्यक्रम होता आ रहा है. शुक्रवार को शुरू हुए इस महोत्सव का आज अंतिम दिन है जोकि निशान यात्रा के माध्यम से समपन्न किया जा रहा है.

Web Title : NISHAN SHOBHA YATRA BY SHYAM BHAKT MANDALI