छठ पूजा के मौके पर लौकी वितरण

धनबाद : कुमारधुबी के शिवलीबाड़ी के पंचायत समिति श्रीमती मधु सिंह द्वारा छठ पूजा के मौके पर कुमारधुबी बाजार में लौकी का वितरण किया गया. मौके पर कुमारधुबी बाजार के छठ पूजा सेवा समिति के लव कुमार, उज्वल गोराई, संजय कुमार, पवन गुप्ता आदि सदस्य उपस्थित थे.

Web Title : GOURD DISTRIBUTION ON THE OCCASION OF CHHATH PUJA