छत्रपति शिवाजी के जन्म दिवस पर शरबत वितरण

गोमो : शहीद सदानंद झा रेलवे मार्केट चौक पर बुधवार को छत्रपती शिवाजी के जन्म दिवस के मौके पर अभाविप और आरएसएस की ओर से शर्बत वितरण किया गया.

जहां सैकड़ो लोगों ने शर्बत ग्रहण कर गर्मी भरी धुप में राहत की सांस ली.

मौके पर सोनू कुमार  स्वर्णकार, भास्कर कुमार, अमित कुमार कुशवाहा,  गंगाधार, सुबोध मिश्रा, दीपक कुमार, बिनोद  यादव, अखिलेश कुशवाहा आदि समेत कई लोग उपस्थित थे.

Web Title : SHATRABAT DISTRIBUTION ON THE BIRTHDAY OF CHHATRAPATI SHIVAJI