महिला भुईया समाज की बैठक, शिक्षा और गंदगी से दूर रहने पर दिया जोर

धनबाद : महिला भुईया समाज की बैठक लोयाबाद सिन्द्रा 10 न. में आयोजित की गयी. कार्यक्रम की अध्यक्षता शंकुतला देवी और संचालन राजेश भुइयाँ ने किया.

कार्यक्रम में मुख्य रूप से भुइयाँ समाज के जिला महामंत्री इन्द्रदेव भुइयाँ बाघमारा प्रखंड अध्यक्ष सीताराम भुइयाँ सिन्द्रा 5 के पार्षद राजेन्द्र भुइयाँ उपस्थित थे.

बैठक में समाज को शिक्षित और अपने अगल बगल साफ़ सफाई रखने पर जोर दिया गया.

इस बैठक में सचिव रानी देवी  गुड़िया कुमारी, पूजा देवी, रीना देवी, रवि भुईया, राजेस्वर भुईया, गोपाल भुईया, आजाद भुईया इत्यादि शामिल थे.

Web Title : WOMEN GEO SOCIETY MEETING EDUCATION AND DISTRIBUTION