विधायक ने किया महिलओं के बिच गैस कनेक्शन का वितरण

धनबाद :  प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत धैया भारत गैस एजेंसी में विधायक राज सिन्हा के हाथों डेढ़ दर्जन से ज्यादा महिलाओ के बीच गैस कनेक्शन का वितरण किया गया. कुछ महिलाएं गैस नहीं मिलने पर नाराज भी दिखी साथ ही इस वितरण प्रक्रिया का विरोध भी किया.

विधायक ने उन्हें आश्वासन देकर शांत कराया. विधायक ने कहा कि वैसे गरीब तबके की महिलाएं जो आज भी लकड़ी और कोयले पर खाना पकाने को विवश है उन्हें इस परेशानी से उबरने के लिए सरकार ने यह पहल शुरू की है और सरकार का लक्ष्य है कि हर उन महिलाओं तक निःशुल्क गैस कनेक्शन पहुचाया जायेगा.

उन्होंने कहा कि जो छूट गए है उन्हें भी निराश होने की जरुरत नहीं है निश्चित तौर पर उन सभी जरूरतमंद महिलाओं के बीच भी यह लाभ पहुचाया जायेगा.

Web Title : OPPOSITION TO WOMEN IN DISTRIBUTION OF GAS CONNECTIONS