वॉलीबॉल महिला खिलाड़ियो को मिली छात्रवृति की राशि

धनबाद :  राज्य सरकार ने एससी , एसटी और ओबीसी वर्ग के तीन वॉलीबॉल महिला खिलाड़ियो को तीन तीन हजार रु की छात्रवृति राशि प्रदान की है.

धनबाद जिला वॉलीबॉल संघ के सचिव के हाथों खिलाड़ियो को चेक वितरण किया गया साथ ही खेल के क्षेत्र में उनके उज्वल भविष्य की कामना की.

उन्होंने बताया कि धनबाद वेलफेयर कमिटी द्वारा पिछले दिनों हुए वॉलीबॉल के खेल में बेहतर प्रदर्शन को लेकर खिलाड़ियो को छात्रवृत्ति दी गयी है.

सचिव ने कहा कि छात्रवृति की राशि मिलने से खिलाड़ियो का खेल के प्रति मनोबल बढ़ेगा वही इस तरह की मदद मिलने से खेल के प्रति उनकी रूचि बढ़ेगी और भविष्य और बेहतर कर राज्य सहित देश का नाम रोशन कर सकेंगी.

Web Title : VOLLEYBALL WOMEN SCHOLARSHIP TO FEMALE PLAYER