महिला कांग्रेस ने फूंका पीएम का पुतला

धनबाद : दिल्ली के अस्पताल में भर्ती सैनिक को देखने जाने पर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष राहुल गांधी की गिरफ्तारी को लेकर कोंग्रेस पार्टी द्वारा लगातार आंदोलन जारी है. शुक्रवार को धनबाद जिला महिला कांग्रेस द्वारा भूली बी ब्लॉक अम्बेडकर चौक पर पीएम का पुतला फूंका गया. इस दौरान महिला कांग्रेसियों ने पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की.

मौके पर धनबाद जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष सीता राणा ने कहा कि देश में पीएम नरेंद्र मोदी लोकतंत्र पर हमला कर रहे हैं और अपनी मनमानी कर रहे हैं, इसी के परिणामस्वरूप हक़ की लड़ाई लड़ कर आत्महत्या कर चुके पूर्व सैनिक के परिजनों से मिलने जा रहे कोंग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को गिरफ्तार करवाने का काम किया.

Web Title : BHULI CONGRESS BURNT PMS EFFIGY