धनबाद : आस्था के लोकपर्व छठ के तीसरे दिन विभिन्न नदी, तालाबों, नहरों पर बने घाटों पर जाकर तथा घर की छतों और आवासीय प्रांगण में बनाए गए कुंड में लाखों की संख्या में व्रत करने वालों तथा श्रद्धालुओं ने मंगलवार को अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्यक दिया. लाखों छठव्रतियों ने नदी, तालाबों और नहरों पर बने घाटों पर जाकर पूजा अर्चना की और अर्घ्य दिया.
घाटों पर घुटने तक पानी में खड़े होकर छठव्रतियों और श्रद्धालुओं ने डूबते सूर्य को अर्घ्य दिया.प्रकृति पूजन के पर्व छठ को लेकर श्रद्धालुओं में धार्मिक श्रद्धा और उत्साह का माहौल है. छठ व्रतियों ने 36 घंटों का उपवास रखा है और शनिवार को उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देने के बाद अन्न ग्रहण करेंगे.