की गई सूर्यदेव मूर्ति की स्थापना

कुमारधुबी : कुमारधुबी काली धौड़ा पूजा समिति के द्वारा भगवान सूर्य देव की मूर्ति की स्थापना किया गया. पूजा समिति ने बताया की कल समिति द्वारा कल छठ घाटो में सुबह अर्घ के लिए कच्चे दूध का वितरण किया जायेगा. मौके पर पुजा समिति के सदस्य गोरा यादव, सुरेश ठाकुर, मनोज सिंह, चन्दन शर्मा, फ़िरोज़ ख़ान, पप्पू, पिंटू उपस्थित थे.

Web Title : MILK DISTRIBUTION ON CHHATH GHATS