कुमारधुबी : चिरकुंडा नगर पंचायत वार्ड संख्या 11 के पार्षद इरफान अहमद खान ने छठ पूजा के मौके पर अपने वार्ड के विभिन्न क्षेत्रों में छठ व्रतधारियो के बीच सैकड़ो धोती एवम साड़ी का वितरण किया. मौके पर मिराज खान, रामजी तिवारी, गणेश सिंह, लक्ष्मण कुमार वर्मा, राजेश कुमार साव, संजय जगदल, अजय साव, बबलू, नाज अहमद खान, मुगली, सोनू कुमार, मंटू यादव एवं मुबारक हुसैन मौजूद थे.