छठ व्रतियों के बीच साड़ी का वितरण

भूली : चार दिवसीय छठ आस्था का महापर्व है. इस पर्व में कोई अमीर-गरीब नहीं सभी एक समान भगवान भास्कर की अराधना करते हैं. सबों पर उनकी कृपा बनी रहे. इसी उद्देश्य से प्रति वर्ष छठव्रतियों के बीच पूजन सामग्री व साड़ी का वितरण किया जाता है.

ये बाते बीजेपी की महिला नेत्री ने भूली ए ब्लाक हनुमान मंदिर के समीप छठव्रतियों के बीच साड़ी का वितरण करते कहीं. गीता सिंह ने बताया समाज के जरूरतमंद लोगों की सेवा के लिए उन्होंने हमेशा आगे आकर काम किया गया है. आनेवाले समय में सेवा के इस कार्य को और गति दिया जायेगा. तीन दर्जन छठव्रतियों के बीच साड़ी समेत अन्य सामान का वितरण किया गया.

वंहा  मौजूद टाइगर फ़ोर्स नेता कैलाश गुप्ता ने इस कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह का कार्य सराहनीय और अन्य लोगों के लिए भी प्रेरणास्रोत है. मौके पर कैलाश गुप्ता सहित, सतेन्द्र कुमार सिंह,, संतोष कुमार सिंह, दीपू, छोटू रविदास आदी मौजूद थे.

Web Title : SAARI DISTRIBUTION OF THE CHHATH DEVOTEES