विधायक ने किया छठ व्रतियों के बीच साड़ी वितरण

धनबाद : विधायक राज सिन्हा ने धनबाद रंगातांड़ रेलवे कॉलोनी में छठ व्रतियों के बीच साड़ी वितरण किया. विधायक राज सिन्हा का छठ व्रतियों को साड़ी वितरण कार्यक्रम केन्दुआ 5 नंबर छठ तलाब, लोयाबाद कोक प्लांट, पुटकी और गोधर दुर्गा मंदिर के समीप किया गया.

Web Title : MLA RAJ SINHA DISTRIBUTED SAARI AMONG CHHATH DEVOTEES