पहला कदम के दिव्यांग बच्चों ने बनाया बर्थडे मास्क

धनबाद : शनिवार को दिव्यांग बच्चों के स्कुल पहला कदम में बर्थडे मास्क बनाने का प्रशिक्षण दिया गया. सभी बच्चों ने प्रशिक्षण लेकर खुद से मास्क भी बनाये.

बच्चों ने एक से एक डिजाइन के मास्क बनाये और मस्ती की. इसके साथ ही बच्चों के बिच वन मिनट गेम  भी खेला गया जिसमे स्ट्रा के जरिये थर्माकोल के बने गेंद को कटोरी में डालना था इस खेल का बच्चो ने खूब आनन्द उठाया.

इस खेल में प्रथम स्थान फरहान अंसारी, दूसरा स्थान सेजल गोयल, और तीसरा स्थान अभिषेक गिरी ने प्राप्त किया. जिन्हें पहल कदम की संचालिका अनीता अग्रवाल ने उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाये दी.

उन्होंने बताया की प्रत्येक शनिवार को स्कुल में बच्चों को किसी न किसी तरह का क्राफ्ट सिखाया जाता है ताकि वो भविष्य में अपने पैरो पर खड़े हो सके.

Web Title : DIVIDE CHILDREN MADE THE PAHLA KADAM