साइबर क्राइम के जरिये ठगी करने वाले गिरोह का सदस्य गिरफ्तार

धनबाद : सायबर क्राइम गिरोह के एक अपराधकर्मी को धनबाद पुलिस ने गिरफ्तार किया है. अपराधकर्मी प्रकाश मंडल की गिरफ़्तारी भूलि ओपी अंतर्गत झारखण्ड मोड़ के पास शिव गंगा अपार्टमेंट से छापामारी के दौरान हुई.जब की  गिरोह के दो अन्य सदस्य राजा और बीरेंद्र राम भागने में सफल रहा. पुलिस उन दोनों की भी गिरफ़्तारी को लेकर तलाश तेज कर दी है.

गिरोह के संबंध में डीएसपी विधि व्यवस्था डीएन बंका ने प्रेस वार्ता में बताया कि गिरफ्त में आया अपराधकर्मी गिरोह का सक्रिय सदस्य है. ये लोग धनबाद में रहकर लोगो को झांसे में लेकर उनका एटीएम पिन पूछकर खाते से फर्जी तरीके से रकम की निकासी कर लिया करते है.

इस गिरोह के कुछ लोगो के झारखण्ड मोड के पास ठिकाना बनाकर रहने की सुचना पुलिस को मिली थी. टीम गठित करने के बाद अपार्टमेंट में छापामारी की गई जहा से प्रकाश मंडल पकड़ा गया जबकि उसका साथी राजा और बीरेंद्र फरार होने में सफल रहा.

गिरफ्तार आरोपी प्रकाश मंडल जामताड़ा जिला नारायणपुर का निवासी है. आरोपी के पास से टैब 1, डोंगल 1, लैपटॉप 1, पेनड्राइव 2 , सिम 12 , मोबाइल 6 पीस बरामद किया गया है.

Web Title : CYBERCRIME ARRESTED A GANG MEMBER FOR THIEVING