झारखंड में पूर्ण शराबबंदी को लेकर जदयू का धरना

धनबाद : झारखण्ड में पूर्ण शराबबंदी की मांग को लेकर जनता दल यू की और से शनिवार को राज्य भर के जिला मुख्यालय पर धरना आहूत हुआ. धनबाद प्रखंड कार्यालय में आहूत धरना का नेतृत्व धनलाल दुबे ने किया.

धरना में एक स्वर से धनबाद सहित पूरे झारखण्ड में पूर्ण शराब बंदी की मांग उठी. जदयू नेता पिंटू सिंह ने कहा कि शराब के चलते लाखो जिंदगियां तबाह बर्बाद हो रही है.

महिलाओं पर अत्याचार बढ़ रहा है. कई घर टूट रहे है. परिवार की शांति भंग हो रही हैं. बिहार की तर्ज पर झारखण्ड में भी पूर्ण शराब बंदी को लेकर चले आ रहे जदयू का यह आंदोलन मांगे पूरी होने तक जारी रहेगी. धरना में राजू सिंह, मुन्ना सिन्हा सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Web Title : JDU ENCROACHMENT ON FULL PROHIBITION OF JHARKHAND