तोहमत लगाने का काम न करो, वासेपुर को बदनाम न करो

धनबाद/भूली : तोहमत लगाने का काम न करो नाम वासेपुर का बदनाम न करो. जी हां यही बात भूली के मो. हारून रशीद ने अपने गीत के माध्यम से एक एलबम के जरिये लोगो को बताने की कोशिश की है.

उन्होंने बताया की वासेपुर को लेकर फिल्मे बनी गाने बने जिसमे वासेपुर की छवि को नकरात्मक तौर पर पेश किया गया.

उन्होंने बताया की एक गायक होने के नाते वे अपने गीतों के जरिये इस छवि को मिटाने और यंहा होने वाले अपराध को रोकने की अपील लोगो से इस एल्बम के जरिये किया गया है.

इस गीत के लेखक भूली के ही सतीश सिन्हा है संगीत संयोजक के रूप में रोहित कालिंदी, सनी शर्मा है.

हारून रशीद के सफ़र पर एक नजर

हारून रशीद ने धनबाद गुरुनानक कॉलेज से बीएड किया है. रशीद संस्कार टीवी में भी अपनी प्रस्तुति दे चुके है. राजकीय गीत के रूप में हमर झारखंड गीत बनाया है.

झारखण्ड राज्य के पर्यटन विकास के लिए “एक बार आना झारखंड” गीत बनाया है. स्वच्छ भारत के लिए स्वच्छ भारत करे हम गीत बनाया है और उनकी पौलिथिन मुक्त स्वच्छ धनबाद गीत आने वाली है.  

Web Title : DO NOT CRITICIZE THE NAME OF WASASEPUR