वासेपुर में हत्या के बाद मृतक विक्की का शव घर पंहुचा, माहौल गमगीन

धनबाद : बीती रात में वासेपुर में विक्की की गोलीमार कर हत्या कर दी गयी थी. जिसका शव आज सुबह वासेपुर उसके आवास पंहुचा.

शव पंहुचते ही विक्की के परिजन की चीत्कार से पूरा माहौल गमगीन हो गया. विक्की मी माँ सहित घर में उसके भाई बहन के आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे थे.

सभी का गुस्सा प्रशासन के खिलाफ दिख रहा था और आरोपी को जल्द गिरफ्तार करने की मांग कर रहे थे.

विधि व्यवस्था बनाये रखने हेतु वासेपुर मे बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती कर दी गयी है.

इसपर ही वासेपुर के रहेने वाले जाने माने व्यक्ति मुन्ना बक्सावाला ने मीडिया के सामने कहा है की वो आरोपी के बारे में सबकुछ जानते है अगर पुलिस उनसे मदद ,मांगेगी तो वो मदद के लिए तैयार है और उन्हें अपनी जान का कोई डर नहीं है.

Web Title : VICKY BODY ARRIVES AFTER THE MURDER IN WASSEYPUR