पुण्यतिथि पर याद किये गए डॉ भीमराव अम्बेडकर

धनबाद :  डा. भीमराव अम्बेडकर की पुण्यतिथि धनबाद कांग्रेस कमिटी द्वारा मनाई गयी. मौके पर उपस्थित राज्य के पुर्व मंत्री मन्नान मल्लिक सहित सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनके तस्वीर पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रधांजलि दी.

मौके पर मन्नान मलिक ने कहा की डा. भीमराव संविधान के रचियता थे. जबकि वर्तमान भाजपा सरकार उनके बनाये संविधान से छेड़छाड़ कर रही है और अनावश्यक संसोधन कर रही है जो देश के लिए घातक है.

मौके आर सभी ने तमिलनाडु के मुख्य मंत्री जयललिता के निधन पर शोक व्यक्त करते ही दो मिनट का मौन भी रखा.

 

Web Title : DR BR AMBEDKAR REMEMBERED ON DEATH ANNIVERSARY