झरिया में पुन: भुकंप का झटका, शांति के लिए कैंडल जलाया

झरिया : झरिया व आस पास के कोलियरी क्षेत्रों में रविवार को भी भुकंप का झटका आया.

यह झटका दिन के 11.55 बजे के आस पास आयी. घर में बैठे लोग लगभग एक मिनट तक हिलने लगे.

घर का पलंग, कुर्सी, बर्तन हिलते देख लोग परिवार सहित घर से बाहर निकल गये.

यह झटका झरिया शहर, भगतडीह, बस्ताकोला, कतरासमोड, भागा, शिमलाबहाल, ऐना, राजापुर, बंगाली कोठी, भेड़ा कांटा, घनुडीह, कुजामा, गोलकडीह, दोबारी, बेरा आदि जगहों पर महशुश किया गया.

इस भुकंप के झटके से किसी तरह की जान माल की क्षति नहीं हुई.

बार बार भुकंप के झटके आने से लोगों में भय का वातावरण है.

अब लोग घर में रहने से भी भय खाने लगे है.

इधर समाधान शिक्षा संस्था की ओर से बार बार भुकंप आने से हो रही मौत को लेकर काफी मर्माहत है.

रविवार की शाम झरिया चिल्ड्रेन पार्क में संस्था की ओर से भुकंप में मरे लोगों की आत्मा की शांति के लिए कैंडल जलाया.

जिसमें काफी संख्या में बच्चे व अभिभावक उपस्थित थे.

सुबह में चिल्ड्रेन पार्क में पांच सौ छात्र छात्राओं ने दो मिनट का मौन रखकर आत्मा त शांति के लिए प्रार्थणा किया.

मौके पर चंदन सिंह, आबदा परवीन, दीपा सिंह, जुही सिंह, अ•िाषेक ठाकुरस विकास यादव, रजनीकांत पांडेय, धीरज साव, कार्तिक साव, उज्जवल, साहील सिंह, राहुल श्रीवास्तव आदि थे.

Web Title : EARTHQUAKE SHOCK OBSERVED IN JHARIA