कोयलांचल विश्वविद्यालय का रास्ता साफ : शिक्षा सचिव

धनबाद : धनबाद में कोयलांचल विवि बनाने का रास्ता साफ हो गया है. झारखंड सरकार ने यूनिवर्सिटी स्टेब्लिशमेंट रेगुलेशन बना लिया है. अब राज्य के अलग-अलग क्षेत्रों में डिमांड के अनुसार विवि की स्थापना की जा सकती है.

तय रेगुलेशन के अनुसार प्रस्तावित क्षेत्र को तय मानकों को पूरा करना होगा. उक्त बातें मानव संसाधन विकास विभाग की सचिव आराधना पटनायक ने कही.

वे बुधवार को आइएसएम में थीं. उन्होंने कहा कि राज्य में यूनिवर्सिटी स्टैब्लिशमेंट रेगुलेशन नहीं था.

इस वजह से विवि स्थापना के प्रस्तावों पर विचार नहीं हो पा रहा था. विवि स्थापना में प्रमंडल मुख्यालय का होना कोई बाध्यता नहीं है.

यदि धनबाद सभी मानकों को पूरा करता है, तो कोयलांचल विवि बन सकता है.

 

नियुक्ति के बाद टेट

शिक्षासचिव ने कहा कि पुराने टेट पास की नियुक्ति नहीं हो पाई है. इस वजह से नई टेट नहीं ली जा रही है.

 

बीएड कॉलेजों पर न्यायालय ही लेगा निर्णय

राज्यके बीएड कॉलेजों पर सुप्रीम कोर्ट ने स्पष्ट कर दिया था कि 10 मई तक प्रस्ताव प्राप्त होने वाले कॉलेजों को ही मान्यता दी जाएगी.

ऐसे में 10 मई तक जिन कॉलेजों का प्रस्ताव मानव संसाधन विकास विभाग को मिला उनकी मान्यता दे दी गई है.

शेष पर निर्णय विभाग नहीं ले सकता.

Web Title : EDUCTION SECRETARY SAID KOYLANCHAL VISHWA VIDYALAYA SOON AT DHANBAD