ईद मिलादुन्नवी पर निकला भव्य जुलूस

धनबाद : इस्लाम धर्म के संदेश वाहक पैगम्बर मोहम्मद साहब के जन्म दिन पर रविवार को कोयलांचल में भव्य जुलूस निकाला गया.

नौजवान कमिटी पुराना बाजार की ओर से पुराना बजार से एक जुलूस निकाला गया जो बैंक मोड़, रे टाकिज,सुभाष चैक होते हुए रांगाटांड श्रमिक चैक पहुंचा,जहां नौजवान कमिटी की ओर से जोरदार स्वागत किया गया.

इस अवसर पर अपने संबोधन में नौजवान कमिटी के सोहराब खान ने कहा कि मुहम्म साहब ने इंसानियत भाइखरे का संदेश दिया था, जिसे हमबो को मिलक आगे बढाना है.

उन्होंने कहा कि किसी किसी समाज में कु लोग गलत होते हैं, इसका मतलब यह नहीं है कि पूरा समाज ही गलत है.

उन्होंने कहा कि देश एवं समाज के निर्माण में हमारा भी योगदान है. 

जुलूस में शमिल लोग मुहम्मद साहब के पैगाम अमन शंति, भाईचारा, त्याग एवं इंसानियत का गुणगान कर रहे थे.

कार्यक्रम को सफल बनाने में हाजी इमारान, मो. ताज, मो. शमिम, मो. जावेद,मो. अफजल असारी, सल्लाउदीन, सहाबुीन, जोगी, नन्हु,अरिफ, मोत्र अफसर, तमन्ना, इरफान, शहनवाज कासिम सहित कई अन्यों का महत्वपूर्ण योगदान रहा.

 

कतरास

कतरास आज पैगम्बर मोहम्मद का जन्म दिवस 12 वि रवि -यूअल -अवल्ल  के रूप मे मनाया गया . इस  मौक पर कतरास मे जुलुस अ मोहम्मदी निकला गया . जो विह्वण छेत्रो का भर्मण करते हुए कतरास थाना चौक पर सभा के रूप मे समाप्त हुई . इस मौक़े पर मो फ़िरसत हुसैन ,मो इम्त्याज ,मो नईम मो मुर्शीद ,मो बबलू ,मो मुन्ना खान मो सुल्तान आदि मौजद  थे.

छाताबाद से जुलूस निकाला गया जिसमें हजारो की संख्या में लोग शामिल हुए मुख्य मार्ग पर ईद मिलादुन्निवी के स्वगत में आधे दर्जन बैनर लगे तोरण द्वारा बनाये गये थे.

साथ सड़क के दोनों ओर इस्लामी झंडे लगाये गये थे.

 

झरिया

झरिया संवाददाता के अनुसार झरिया में भी पैगम्बर साहेब के जन्म दिन पर भव्य जुलूस निकाला गया.

जुलूस शहर का भ्रमण करते हुए अंत में उपर कुली पहुंच कर समाप्त हुआ.

 

बलियापुर

बलियापुर संवाददाता के अनुसार बलियापुर में पैगम्बर साहब का जन्म दिन पूरे धूमधाम के साथ मनाया गया.

 

गोबिंपुर

गोबिंपुर में भी हजारो मुसलमानो ने जुलूस निकाल कर पैगम्बर साहब के जन्म दिन का जश्न के साथ मनाया.

 

निरसा

रबी अल अव्वल(हजरत मोहम्मद साहब)के जन्म दिवस के अवसर पर निरसा अंसार मोहल्ला से जुलुस निकाला गया.

जुलुस निरसा टेलीफोन एक्सचेंज ऑफिस.

निरसा चौक,सिनेमा मोड़, गोपीनाथपुर कोलियरी मोड़ होते हुए वापस अंसार महल्ला स्थित मदरसा पहुँच कर समाप्त हुआ.

जुलुश में विधायक अरूप चटर्जी भी शामिल हुए तथा मुस्लिम धर्मावलम्बियों को हजरत मोहम्मद साहब के जन्म दिन की बधाई दी.

मौके पर इमाम कमरुद्दीन,मोलाना ताहिर हुसेन, हाजी अफरोज अहमद, हलिम खान, हासिम,अब्दुल रब्बानी, जफ़र, शमसाद, सुल्तान, लड्डन, सज्जाद सहित अन्य मौजूद थे.

 

बरवाअड्डा

पैगंबर मुहम्मद साहब का जन्म दिवस ईद मिलादुन्नबी रविवार को बरवाअड्डा क्षेत्र में षांतिपूर्ण के साथ मनाया गया.

मदरसा अहले सुन्नत जामिया नुमानिया चरकपत्थर, नूरी मसजिद मुर्राडीह, संभारी, काडालागा, पंजनिया, पतराकुल्ही, मरिचो, करमागोड़ा, मयूरनचना, नवाटांड से जुलूस निकाला गया.

जो मिल्लत नगर, मुरचाटांड, टुंडी रोड से जीटी रोड होते हुये किसान चैक पहुंचा, वहीं सुसनीलेवा, कुरमीडही, सिमलाटांड, कांषीटांड की जुलूस भी किसान चैक पहुंचे.

जहां एक सभा का आयोजन किया गया.

 

इस अवसर पर जिला में प्रशासन की ओर से सुरक्षा केपुख्ता इंतजाम किये गये थे.

Web Title : EID MILANDUNAVI CELEBRATION AT DHANBAD