अठारह सदस्यो की टीम ने किया धनबाद स्टेशन का निरिक्षण, सामने आई कमियां

धनबाद : रेलवे बोर्ड नई दिल्ली की यात्रि सुविधा समिति की चेयरमैन मनीषा चटर्जी समेत अठारह सदस्य टीम मंगलवार को धनबाद स्टेशन का निरिक्षण किया. मौके पर धनबाद रेल मंडल के एडीआरएम डीके सिन्हा, सीनियर डीसीएम आशीश झा, सीनियर डीएसटीई अमरेन्द्र कुमार सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे.

सदस्यों ने निरिक्षण के क्रम में पाया की स्टेशन के कई जगहों पर साफ सफाई का ध्यान रखा गया है तो वहीं कई ऐसे भी जगह पाये गये जहां गंदगी का अंबार है. समिति के सदस्य रामानंद त्रिपाठी के अनुसार स्टेशन के प्लेट फार्म संख्या एक में संचालित फूड प्लाजा में और अधिक गुणवत्तापूर्ण भोजन यात्रियों को उपलब्ध कराने की जरूरत है.

नये सेड में यात्रियों के बैठने की जगह का अभाव है तो वही पंखे की कमी है. उन्होंने आगे बताया कि रिजर्ववेशन के लिए टोकन सिस्टम की व्यवस्था बंद कर दी गई है जिसे फीर से चालू किया जाना चाहिए ताकि यात्रियों को घंटो कतार में खड़ा नही रहना पड़े.

निरिक्षण के दरमयान टीम ने यात्रियों से भी बातें की एवं सुविधाओ को लेकर उनका सुझाव भी लिया. दो साल के कार्यकाल वाली इस समिति का गठन फारवरी 2016 में हुआ है.

 

Web Title : EIGHTEEN MEMBERS OF TEAM INSPECTED DHANBAD STATION