नाकेबंदी को असफल करने की रणनीति पर चर्चा

धनबाद : नाकाबंदी के विरोध में जिला प्रशासन ने भी कमर कस ली है. समाहरणालय में उपायुक्त की अध्यक्षता में बैठक की जा रही है जिसमें आर्थिक नाकाबंदी को असफल करने की रणनीति पर चर्चा जारी है. बैठक में सभी पुलिस अधिकारी एवं प्रशासनिक अधिकारी गण उपस्थित हुए.

उपायुक्त ने सभी पदाधिकारियों कासे सम्बोधित करते हुए कहा कि रेल परिचालन या फीर सड़क मार्ग प्रभावित करने वाले एवं अक्रामक होकर बंद को प्रभावकारी बनाने वालों पर सीधे एफआईआर किया जाय.

बैठक में पिछले दिनो 14 मई को जेएमएम के द्वारा स्थानीय नीति में संशोधन की मांग को लेकर बंद बुलाई थी जिसे असफल करने के लिए प्रशासन ने अपनी पुरी ताकत झोक दी थी आज की इस बैठक में उन्हीरणनीति परचर्चा जारी है.

इधर पूर्व में ही पार्टी के केन्द्रीय उपाध्यक्ष डा0 सबा अहमद ने घोषणा कर चुके है कि जेल जाना हो तो जायेंगे पर स्थानीय नीति में बदलाव की मांग को लेकर हत कीमत पर राज्य से एक छटाक भी खनिज बाहर जाने नही दिया जायेगा. अब तो प्रशासन और पार्टी से सीधे टक्कर की बात सामने आ रही है.

Web Title : DISCUSS SESSION STRATEGY AGAINST VIGILANTE BLOCKADE