शराबबंदी की मांग को लेकर धरना

धनबाद : लाठी, डंडा के साथ नारी शक्ति संघ की सैकड़ो महिलाओं ने आज रणधीर वर्मा चौक पर एक दिवसीय धरना दिया. धरना दे रही महिलाओं ने बिहार और गुजरात की तर्ज पर झारखण्ड में भी पूर्ण शराबबंदी की मांग सरकार से की.

संघ के बैनर तलें ये महिलाएं पिछले कई माह से अवैध शराब की ब्रिकी करने वालों के खिलाफ जोरदार अभियान चला रही है कई -कई बार तो इन महिलाओ को कारोबारियों से जान मारने की धमकी भी मिल चुकी है बाउजुद महिलाएं अपने आन्दोलन पर लगातार डटी है.

Web Title : DHARNA FOR BAN ALCOHOL