चुनाव को लेकर आर्म्स डीलर के यहां पुलिस की दबिश

धनबाद : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर डीएसपी विधि वयव्स्था डीएन बंका ने बैंक मोड़ थाना क्षेत्र स्थित मिठू रोड में संचालित आर्म्स डीलर कोल फील्ड गन हाउस पहुचें और वंहा मौजुद सभी तरह के आम्र्स का सत्यापन किया.

यह जांच परक्रिया लम्बी चली इस दौरान एक एक आर्म्स के कागजातो की बारीकी से जांच की गई. जांच उपरांत डीएसपी ने स्थिति सामान्य पाई उन्होने बताया कि पंचायत चुनाव को लेकर जिले में जितने भी लाइसेंस धारी आम्र्स डीलर है उन सभी जगहो का निरिक्षण किया जा रहा है.

प्रशासन की ओर से चुनाव को निष्पक्ष व शांति प्रिय बनाने के लिए हर मुमकिन कोशिश की जा रही है. इस जांच परक्रिया में डीएसपी के साथ निवार्ची पदाधिकारी के अलावे बैंक मोड़ थाना प्रभारी अशोक कुमार सिंह भी उपस्थित थे. 

Web Title : ELECTION OF POLICE RAIDING THE ARMS DEALER