धनबाद प्रेस क्लब का चुनाव अक्टूबर में

धनबाद : धनबाद प्रेस क्लब का चुनाव अक्टूबर महीने मे होगा. आज की बैठक में चुनाव की रूप रेखा पर वयापक चर्चा हुई. चर्चा में चुनाव से पूर्व सदस्यता अभियान चलाने पर सहमती बनी.

क्लब के अध्यक्ष ने बताया कि सितंबर महीने में सदस्यता अभियान का कार्य पूरा कर लिया जायेगा. सदस्य शुल्क प्रति मीडियाकर्मी 300 रुपया निर्धारित की गईं है.

अध्यक्ष के मुताबिक आगामी 2 अक्टूबर को पुनः बैठक बुलाई गई है जिसमे चुनाव की तिथि की घोषणा की जायेगी. बताते चले की काफी अर्से बाद पुरानी कमिटी भंग कर नई कमिटी का गठन का निर्णय लिया गया है.

इस चुनाव की घोषणा के साथ ही विभिन्न पदों पर चुनाव में जाने वाले दावेदार अभी से एड़ी चोटी एक करने लग गए है. कई ऐसे वरिष्ठ पत्रकार है जिनकी दावेदारी अध्यक्ष पद के लिए होगी.

चुनाव कराये जाने का मन पिछले कई दिनों से बनाई जा रही थी. इस बीच कई दौर की बैठकें भी हुई जिसपर आखिरी फैसला आज की बैठक में ले लिया गया. चुनाव की घोषणा के साथ ही दावेदारों से लेकर वोटरों में भी उत्साह चरम पर है.

Web Title : ELECTIONS IN DHANBAD PRESS CLUB IN OCTOBER