निर्वाची पदाधिकारी ने किया नामांकन प्रपत्रों की समीक्षा

चंदनक्यारी : चंदनक्यारी प्रखण्ड के 38 पंचायतो में मुखिया पद के लिए दाखिल सभी 293 नामांकन प्रपत्रों को निर्वाची पदाधिकारी वन्दना सेजवलकर ने समीक्षा के उपरांत वैध घोषित कर दिया. अब विभिन्न पंचायतो में सभी अभ्यर्थियों का नामांकन स्वीकृत कर लिया गया. वहीं वार्ड सदस्य के नामांकन की समीक्षा के दूसरे दिन विभिन्न पंचायतो के 11 अभ्यर्थियों का नामांकन को निर्वाची पदाधिकारी द्वारा रद किया गया.

जिसमे सिल्फोर पंचायत के वार्ड संख्या 9 से तारा देवी, भोजूडीह पश्चिम के वार्ड 3 से विकास महतो, सहारजोरी के वार्ड 11 से सुभाष चन्द्र दास, बडाजोर के वार्ड 11 से नजमा बीवी, आडिता के वार्ड 2 से लक्ष्मी देवी, आद्रकुडी के वार्ड 4 से रेखा महतो, खेड़ा बेड़ा के वार्ड 7 से सुदीप मुखर्जी एवं वार्ड 12 से बेला देवी, लंका के वार्ड 7 से भवानी महतो, नावडीहा के वार्ड 1 से सगिया बीवी एवं अमायनगर पंचायत के वार्ड 2 से भागीरथ महतो सहित स्कुटनी के दौरान कुल 17 वार्ड सदस्यों का नामांकन दो चरणों के स्कुटनी में निर्वाची पदाधिकारी बिडिओ मिथिलेश चौधरी एवं कार्यपालक दंडाधिकारी राजेश विजय बारला ने समीक्षा के उपरांत रद्द कर दिया.

Web Title : ELECTORAL OFFICER TAKE REVIEW OF NOMINATION FORMS