वायदा खिलाफी के विरोध में बसपा का अनशन समाप्त

धनबाद : रणधीर वर्मा चौक पर पिछले 28  तारीख से चल रहा बीएसपी कार्यकर्ताओं का आमरण अनशन चोथे दिन गुरुवार को समाप्त हो गया. अनुमण्डल पदाधिकारी महेश संथालिया द्वारा नियुक्त दण्डाधिकारी पंकज कुमार ने अपने हाथो जूस पिलाकर अनशन समाप्त कराया.

अनुमण्डल पदाधिकारी की ओर से आगामी 12 अक्टुबर को त्रिपक्षीय वार्ता बुलाने की सहमति के बाद आन्दोलनकारियो ने अपना अनशन वापस ले लिया.

बताते चले की बीएसपी के कुल छः कार्यकर्ता गोदुंडीह क्षेत्र में स्थित आउटसोर्सिंग कम्पनी एएमआरसीएल प्रबन्धन के वायदा खिलाफी के विरोध में अनशन पर बैठे थे.

जिनकी मांग थी कि प्रबन्धन अविलम्ब स्थानीय ग्रामीण बेरोजगारो को कम्पनी में नौकरी दें. पार्टी के महा सचिव मेघनाथ रवानी ने बताया कि त्रिपक्षीय वार्ता बेनतीजा रहने पर पुनः नये सिरे से आन्दोलन किया जायेगा.

Web Title : ENDED HUNGER STRIKE IN PROTEST AGAINST BSP