हमारी मांगो पर विचार नही किया तो करेंगे उग्र आंदोलन : रोबिन धीवर

धनबाद : निरसा के बिजली कार्यालय पर ग्रामीण उन्नयन समिति के बेनर तले लचर बिजली व्यवस्था को लेकर बुधवार से रोबिन धीवर कई ग्रामीणों के साथ अनिश्चितकालीन धरना पर 6 सूत्री मांग को लेकर बैठे थे. जो आज -दुसरे दिन आश्वासन मिलने के बाद समाप्त कर दिया गया.

कार्यपालक अभियंता हलधर प्रसाद वर्णवाल एवं एसडीओ धरना स्थल पर पहुँच कर सभी मांगो पर विचार करते हुए 15 दिनों के भीतर कार्य करने का आश्वासन दिया. जिसके बाद धरने को समाप्त किया गया.

रोबिन धीवर ने कहा कि अगर 15 दिनों के अंदर बिजली विभाग ने कार्य व हमारी मांगो पर विचार नही किया तो आने वाला समय में उग्र आंदोलन किया जायेगा. जिसकी जवाबदेही बिजली प्रबंधन की होगी.

Web Title : DHRANA OF GRAMIN UNNAYAN SMITI