स्कूल के जर्जर भवन का मेयर ने लिया जायजा

धनबाद : धनबाद मेयर चन्द्र शेखर अग्रवाल गुरुवार को झाड़ूडीह स्थित सरकारी उत्क्रमित मध्य विद्यालय के पुराने जर्जर भवन एवं सामुदायिक भवन का जायजा लेने पहुंचें.

मौके पर मौजूद वार्ड पार्षद अशोक पाल ने उन्हे भवन को लेकर भविष्य में होने वाले किसी अनहोनी घटना से अवगत कराते हुए तत्काल भवन को हटाकर वहां स्कुली बच्चो के लिए खेल का मैदान का निर्माण कराने का आग्रह किया.

जिसपर गम्भीरता पुर्वक विचार करने का भरोसा मेयर की ओर से मिला. पार्षद ने बताया कि 1970 में इस भवन का निर्माण किया गया था जिसके जर्जर होने के बाद नये भवन का निर्माण तो करा दिया गया पर इस जर्जर भवन की सुध कभी भी जिला प्रशासन ने नही ली.

उन्होने कहा कि वर्ष 2012 से लगातार शिक्षा विभाग एवं उपायुक्त को इस सम्बन्ध में अवगत कराते रहे पर किसी ने इसे गम्भीरता से नही लिया

 

 

Web Title : MAYOR VISITED BY OF SHABBY BUILDING THE SCHOOL